Lokayukt Action : लोकायुक्त ने सरपंच को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

मछली पालन खदान के लिए रिश्वत मांगी थी!

1098

Lokayukt Action : लोकायुक्त ने सरपंच को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Indore : बुधवार को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने सिंहासा गांव के सरपंच को 80 हजार रिश्वत लेते ट्रैप किया। सरपंच का नाम नारायण सिंह चौहान है।

जानकारी के अनुसार सरपंच ने मछली पालन खदान के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन और ट्रेप करने के बाद सरपंच को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सिंहासा गांव के सरपंच नारायण सिंह चौहान ने एक व्यक्ति से मछली पालन खदान संचालन के बदले 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। उक्त व्यक्ति ने सरपंच के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने सरपंच को बुधवार को 80 हजार रिश्वत लेते ट्रैप किया है। सरपंच को चंदननगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।