Lokayukt Action : लोकायुक्त ने बैंक के CEO को रंगे हाथ पकड़ा!

20 हज़ार की रिश्वत लेकर कोट में रखी और लोकायुक्त की टीम पहुंच गई!

876

Lokayukt Action : लोकायुक्त ने बैंक के CEO को रंगे हाथ पकड़ा!

Jabalpur : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। कार्यपालन अधिकारी वीरेश कुमार जैन को समिति प्रबंधक को दोबारा बहाली के लिए यह रिश्वत ले रहे थे। CEO ने जैसे ही रिश्वत की रकम कोट के जेब में रखी, उसी वक्त उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उनका कोट उतरवाया गया और रिश्वत की राशि भी जब्त की गई।
लोकायुक्त पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि राधेलाल यादव (ग्राम तलाड़ तहसील मझौली) निवर्तमान समिति प्रबंधक कृषि साख सहकारी समिति तलाड में कार्यरत था। उसे अनियमितता के मामले में बर्खास्त किया गया था। इस आदेश के खिलाफ आवेदक न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया था।
राधेलाल यादव दोबारा समिति प्रबंधक के पद पर बहाली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेश कुमार जैन के संपर्क में आया। उससे वीरेश कुमार जैन ने बहाली की प्रक्रिया के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी। इसकी जानकारी राधेलाल ने लोकायुक्त पुलिस को दी। इसके बाद उसने सोमवार को रिश्वत की राशि लेकर मालवीय चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिलने पहुंचा। उसने रिश्वत के 20 हजार रुपए वीरेश जैन को दिए, इसी दौरान पहले से घेराबंदी कर बैठी लोकायुक्त पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने CEO की कोट से रिश्वत की रकम बरामद कर ली।
बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी लोकायुक्त में विवेचना चल रही है। लोकायुक्त की कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान समेत कई सदस्य शामिल रहे।