Lokayukt Action : सचिव से ₹2 हज़ार की रिश्वत लेते महू जनपद के पंचायत इंस्पेक्टर को लोकायुक्त ने पकड़ा!
Indore : महू जनपद पंचायत के ग्राम चोरड़िया में रिश्वत का मामला पकड़ा गया। गुरुवार को प्रभारी पंचायत समन्वयक (इंस्पेक्टर) अधिकारी मुन्नालाल यादव को लोकायुक्त टीम ने 2 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। यह कार्रवाई महू जनपद पंचायत कार्यालय में हुई, जहां डीएसपी आरडी मिश्रा के नेतृत्व में लोकायुक्त की टीम ने इस अभियान को पूरा किया।
https://youtu.be/4YdMJpLtQHc?si=nJKIqADp8ryAntkV
शिकायतकर्ता रविंद्र नारायण, चौरडिया ग्राम पंचायत के सचिव हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि पंचायत इंस्पेक्टर मुन्नालाल यादव उनसे शासकीय अधिवक्ता के नाम पर 2 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। इसके बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच शुरू की। फरियादी को विशेष रूप से चिह्नित नोट दिए गए और उनसे कहा गया कि वे यह राशि आरोपी को दें। जैसे ही फरियादी ने रिश्वत की रकम इंस्पेक्टर को दी, लोकायुक्त की टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया और आरोपी की जेब से पैसे जब्त किए।
पातालपानी की पार्किंग का मामला
पातालपानी में पार्किंग ठेके को लेकर चल रहे विवाद से यह मामला जुड़ा है। कुछ समय पहले पातालपानी में पार्किंग का ठेका एक व्यक्ति को दिया गया था, जिस पर महू जनपद पंचायत और जिला पंचायत द्वारा कार्रवाई की गई थी। यह मामला न्यायालय तक पहुंचा, जहां न्यायाधीश ने आदेश दिया था कि पंचायत सचिव और सरपंच से 8 लाख रु की वसूली की जाए। यह वही राशि थी जो वाहन चालकों से ठेके के नाम पर की गई थी। इस प्रक्रिया के तहत, आरोपी इंस्पेक्टर ने फरियादी को धमकी दी कि यदि 2 हज़ार रु नहीं दिए गए, तो शासकीय अधिवक्ता मामले में सहयोग नहीं करेगा।
लोकायुक्त की इस भ्रष्टाचार के मामले का पर्दाफाश किया है। अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है और स्थानीय प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।