Lokayukt Action : पटवारी और RI को दलाल के जरिए रिश्वत लेते पकड़ा!

लोकायुक्त ने तीनों को रंगे हाथ पकड़ा, सीमांकन के लिए पैसे की मांग की!   

340

Lokayukt Action : पटवारी और RI को दलाल के जरिए रिश्वत लेते पकड़ा!

रीवा। रीवा लोकायुक्त ने उमरिया जिले में कार्रवाई करते हुए पटवारी और आरआई (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) को एक किसान से घूस लेते पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दलाल समेत रेवन्यू इंस्पेक्टर और पटवारी को 7 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। सीमांकन के लिए पटवारी और आरआई दलाल के माध्यम से रिश्वत ले रहे थे।

उमरिया जिले के ग्राम बचहा निवासी वेद प्रकाश जायसवाल ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन, आरआई गरीब दास और पटवारी अनिल पाठक ने सीमांकन करने के एवज में 7 हजार रुपए की घूस मांगी थी। इस पर किसान ने मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त से की। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच कराई।

पुष्टि होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि घूस लेते पकड़े गए पटवारी और आरआई इतने शातिराना ढंग से घूस लेते थे कि उन्हें पकड़ पाना आसान नहीं था। दोनों आरोपी किसी भी पार्टी से खुद घूस नहीं लेते थे, बल्कि इसके लिए उन्होंने एक दलाल रखा था। दलाल ही रिश्वत की रकम लेकर तय समय और स्थान पर इन दोनों को रुपए लाकर देता था। इस तरह दोनों आरोपी लंबे समय से कार्रवाई से बचते रहे। हालांकि, रीवा लोकायुक्त की टीम ने तीनों आरोपियों को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया।