Lokayukt Action: ठेकेदार से ₹12000 की रिश्वत लेते सब इंजीनियर रंगे हाथों पकड़ाए 

745

Lokayukt Action: ठेकेदार से ₹12000 की रिश्वत लेते सब इंजीनियर रंगे हाथों पकड़ाए 

इंदौर: Lokayukt Action: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में खकनार में एक ठेकेदार से ₹12000 की रिश्वत लेते सब इंजीनियर रंगे हाथों पकड़े गए है।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर के एसपी राजेश सहाय ने बताया कि आवेदक राजू वाघमारे बुरहानपुर जिले में ग्राम देवरीमल तहसील नेपानगर जिला बुरहानपुर रहने वाला है तथा ठेकेदारी का काम करता है।

आवेदक द्वारा जनपद पंचायत खकनार के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिंगना में प्रवेश द्वार बनाने का ठेका 5,00,000/- रू में लिया था। आवेदक द्वारा लगभग तीन माह पूर्व प्रवेश द्वार का काम पूर्ण कर दिया था।

आवेदक द्वारा किये गये कार्य का मूल्यांकन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के बुरहानपुर में खकनार स्थित उपयंत्री महेन्द्र कोठारी द्वारा किया जाना था, जिसके लिये आवेदक महेन्द्र कोठारी, उपयंत्री, पंचायत खकनार जिला बुरहानपुर से मिला तो, महेन्द्र कोठारी द्वारा आवेदक द्वारा किये गये गये कार्य का मूल्यांकन कर, मूल्यांकन रिपार्ट जनपद पंचायत खकनार में जमा करने हेतु आवेदक से 20.000/- रू. रिश्वत की मांग की गई ।

जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 10.09. 2025 को ट्रेपदल का गठन किया गया। आरोपी महेन्द्र कोठारी को आवेदक से 12,000/-रू० रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया।

आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

ट्रेप दल में कार्यवाहक निरीक्षक श्री सचिन पटेरिया, का.वा. प्रआर विवेक मिश्रा, अरक्षक श्री विजय कुमार, आरक्षक श्री पवन पटोरिया, आरक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक श्रीकृष्ण अहिरवार रहे।