Lokayukt Caught : नगर पंचायत अध्यक्ष को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!

4497

Lokayukt Caught : नगर पंचायत अध्यक्ष को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!

Panna : सागर लोकायुक्त की टीम ने अमानगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष सारिका खटीक को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया गया कि इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष को पकड़ने का प्लान बनाया गया था।

लोकायुक्त की टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका खटीक को आवेदक से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। लोकायुक्त टीम ने वो 30 हजार रूपए भी उनके पास से जब्त किए जो दिए गए थे। जानकारी मिली है कि लिफ्टर मशीन के बिल पेमेंट के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगी गई थी।

बताया गया कि क्षेत्र में किसी जनप्रतिनिधि के इस तरह रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह पहला मामला है। इससे पहले इस तरह की कार्रवाई इलाके में नहीं हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष को पकड़ने के बाद लोकायुक्त की टीम ने जरूरी कार्रवाई की।