Lokayukt Caught Patwari : 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा!

नक्शा सुधारने के बदले किसान से पैसे की मांग की, शिकायत के बाद धराया!

3533

Lokayukt Caught Patwari : 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा!

Chindwara : मंगलवार को जबलपुर लोकायुक्त ने छिंदवाड़ा के तहसील कार्यालय में पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। नक्शा सुधारने के एवज में पटवारी ने 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसे लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ लिया।

पटवारी रोहित मालवी ने नक्शा सुधराने के लिए किसान से 12 हजार रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त दल के प्रभारी निरीक्षक कमल उइके ने बताया कि फरियादी पंचलाल परतेती ने चारगांव के पटवारी रोहित मालवी के खिलाफ लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी। फरियादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि नक्शा सुधार कार्य के लिए पटवारी उन्हें तीन महीनों से परेशान रहा था।

इसके बाद पटवारी ने काम करवाने के लिए 15 हजार रुपए मांगे। किसान ने इतने रुपये देने में असमर्थता जताई। इसके बाद 12 हजार रुपये में पटवारी काम करने को तैयार हुआ। जांच में आरोप सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने रिश्वत की राशि के साथ फरियादी को पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी रोहित मालवी ने 12 हजार की रिश्वत ली लोकायुक्त ने उसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद आगे की कार्यवाही की गई।