Lokayukt in Action : RTO अधिकारी के खिलाफ जाँच, शिकायतकर्ता को बयान के लिए बुलाया

944

Sendhwa : MP के परिवहन विभाग के सेंधवा चेक पोस्ट पर पदस्थ RTO निरीक्षक दशरथ पटेल के खिलाफ लोकायुक्त में चल रही जांच तेज हो गई। लोकायुक्त DSP आनंद कुमार यादव (Anand Kumar Yadav) ने इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Indore Truck Operators and Transport Association) के अध्यक्ष सीएल मुकाती (CL Mukati) को पत्र लिखकर 25 नवंबर को कार्यालय में उपस्थित होने के लिए लिखा है। लोकायुक्त में निरीक्षक दशरथ पटेल (Inspector Dashrath Patel) के खिलाफ दर्ज जांच प्रकरण (314/2021) में मुकाती शिकायतकर्ता है। पटेल पर चेक पोस्ट बैरियर पर रहते अवैध वसूली का आरोप है।

सीएल मुकाती ने दशरथ पटेल और उनके सहयोगी राहुल कुशवाहा द्वारा सेंधवा परिवहन चेकपोस्ट पर करोड़ों की संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित करने और उसकी अलग से जांच कराने की मांग भी की थी। मुकाती ने अपनी शिकायत के समर्थन में विभिन्न प्रमाण भी दिए थे। जिसमें ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली की वीडियो रिकॉर्डिंग, पहले की गई शिकायतों की प्रतियां, पेपर कटिंग और फोटो भी शामिल थे।

दिसंबर 2020 में मुकाती ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि बड़वानी जिले के सेंधवा परिवहन चेक पोस्ट (Sendhwa Transport Check Post) पर पदस्थ निरीक्षक दशरथ पटेल और उनके सहयोगी राहुल कुशवाह व अन्य कर्मचारियों के द्वारा प्रति वाहन 3 से 4 हज़ार रू वसूले जाते हैं। यदि उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की जाती है, तो दशरथ पटेल अवैध चालान (Invalid Invoice) बनाने की धमकी देते हैं।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि सेंधवा परिवहन चेकपोस्ट (Sendhwa Transport Check Post) पर दशरथ पटेल और उनके सहयोगियों द्वारा हर रोज 70 से 80 लाख रुपए की अवैध वसूली की जाती है। मुकाती ने यह भी आरोप लगाया था कि मामला परिवहन विभाग से संबंध होने के चलते उच्च अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।