Lokayukt needs Honest Engineers: लोकायुक्त संगठन को चाहिए बेदाग इंजीनियर, 4 विभागों से मांगे अफसर

268

Lokayukt needs Honest Engineers: लोकायुक्त संगठन को चाहिए बेदाग इंजीनियर, 4 विभागों से मांगे अफसर

 

भोपाल।लोकायुक्त संगठन को छह बेदाग इंजीनियरों की जरुरत है। संगठन ने उनके यहां रिक्त सहायक यंत्रियों के पदों के लिए लोक निर्माण विभाग, जलसंसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियरों के नाम मांगे है।

लोकायुक्त संगठन में सहायक यंत्री के छह स्वीकृत पद लंबे समय से खाली पड़े है। लोकायुक्त संगठन ने लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जलसंसाधन विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों को पत्र लिखकर उनके विभागों में कार्यरत ऐसे पात्र सहायक यंत्रियों की जानकारी मांगी है जो अपनी सेवाएं लोकायुक्त संगठन में देने के इच्छुक है। ऐसे अधिकारियों के तीन-तीन नामों का पैनल और पांच वर्षो के गोपनीय चरित्रावली के मूल्यांकन एवं इनके विरुद्ध प्रचलित विभागीय जांच, कार्यवाही, अपराधिक प्रकरण लंबित नहीं होनें की जानकारी मांगी है।

शासकीय सेवकों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेने के सामान्य प्रशासन विभाग के मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार इच्छुक सहायक यंत्रियों के तीन-तीन नामों का पैनल मांगा गया है। उनके विरुद्ध कोेई जांच नहीं चल रही है इसकी जानकारी मांगी गई है। ऐसे अधिकारी, सहायक यंत्री के नामों का चयन लोकायुक्त की अनुशंसा के बाद किया जाएगा।