Lokayukt Police Action: वन विभाग के SDO केके निनामा सहित अन्य के खिलाफ इंदौर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

147

Lokayukt Police Action: वन विभाग के SDO केके निनामा सहित अन्य के खिलाफ इंदौर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

इंदौर: Lokayukt Police Action: वन विभाग के SDO केके निनामा सहित अन्य के खिलाफ इंदौर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज किया गया है।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज वनों की अवैध कटाई नहीं रोकने, भारी अनियमितताओ के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

लोकायुक्त एसपी डॉ राजेश साहय ने बताया कि पिछले दिनों लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को शिकायत मिली थी कि इंदौर वन विभाग की चोरल फारेस्ट रेंज के तत्कालीन एसडीओ केके निनामा ने सहित उनके अन्य मातहत अधिकारी और कर्मचारी के भ्रष्टाचार के चलते वनों की अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ कोई वैधानिक कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण चोरल वन परिक्षेत्र में इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई चलती रही।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर के समक्ष प्रस्तुत शिकायत में जिन बिंदुओं का हवाला दिया गया जब उनकी जांच की गई तो पाया कि वनमंडल इंदौर ग्राम कंपेल कक्ष क्रमांक 227 क्षतिपूर्ति ( पेड़ के बदले पेड़) वृक्षारोपण कार्यों में भुगतान के हिसाब से तार, सीमेंट, पोल, खरीदने चेंनलिंक, जाली के तार स्वीकृत टेंडर के अनुसार नहीं होने, इसके अलावा वृक्षारोपण सम्बन्धित पेड़ पौधों की संख्या में भारी गड़बड़ी और अनियमिताएं पाई गई है।

बताया गया है कि वृक्षारोपण स्थल पर गुणवत्ता अनुसार पौधारोपण की अवधि को देखते हुए पौधों की बढ़त स्थल की स्थिति अनुसार अच्छी नहीं होने एवं 9206 गड्ढे कम खोदने के उपरांत स्वीकृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार अनुमानित 297 के मान से कुल 27 लाख 86 हजार रुपए का अधिक व्यय किया गया है।

एसपी ने बताया कि वन विभाग एसडीओ निनामा और अन्य को प्रथम दृष्टया उत्तरदाई पाया गया। इसके बाद एसडीओ और तत्कालीन वन परिक्षेत्र सहायक कंपेल सहित अन्य के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को अनुसंधान में ले लिया गया है।