
Lokayukt Raid At Ex Excise Officer Update: ढाई किलो सोने के बिस्किट के साथ आभूषण मिलें! 75 लाख नकद भी जब्त!
इंदौर: Lokayukt Raid At Ex Excise Officer Update: लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम द्वारा आज रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ठिकानों पर मारे गए छापों में ढाई किलो सोने के बिस्किट के साथ आभूषण और 75 लाख नकद भी बरामद किए गए हैं।
*जानिए छापे में क्या-क्या मिला*
* ढाई किलो सोने के बिस्किट के साथ आभूषण मिलें!
* 75 लाख नकद भी जब्त!
* दो फ्लेट, निर्माणाधीन बंगले के साथ कई अचल सम्पत्तियां!
* इंदौर सहित ईटावा, ग्वालियर में भी कई बीघा पुस्तैनी जमीनें
* 5 हजार विदेशी मुद्रा यूरो भी जब्त , जिनका मूल्य साढ़े चार लाख!
* फाइव स्टार में मुफ्त पार्टी से भी हुए थे चर्चित!
* तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने भी की थी भदौरिया पर कार्रवाई!





