

Lokayukt Raid: BCM 7000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
विदिशा: भोपाल लोकायुक्त ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए विदिशा जिले के सिरोंज में राजीव गांधी चिकित्सालय में पदस्थ ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर BCM संध्या जैन को 7000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।आरोपित महिला स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है.
बताया गया है कि फरयादी आशा कार्यकर्ता हरिबाई निवासी झुकारहोज से प्रोत्साहन राशि निकालने के मामले में रिश्वत की मांग की शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से की गई थी।
Video Player
00:00
00:00
लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम झुकरहोज की आशा कार्यकर्ता हरिबाई ने भोपाल स्थित लोकायुक्त एसपी कार्यालय में 14 फरवरी को इस बात की शिकायत की थी कि सिरोंज के राजीव गांधी अस्पताल में पदस्थ बीसीएम संध्या जैन ने उसकी तथा उसकी दो और परिचित आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि पिछले साल के नवंबर माह से रोक रखी है, तथा भुगतान करने के ऐवज में उससे तीन हजार रुपये एवम उसकी परिचितों से चार-चार हजार रूपये रिश्वत देने के लिए दबाव बना रही है। शिकायत पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने उनके नेतृत्व में टीम गठित थी।
गुरुवार दोपहर को आशा कार्यकर्ता हरिबाई एक लिफाफे में सात हजार रुपये लेकर सिविल अस्पताल पहुंची और संध्या जैन को सौंप दिया। संध्या जैन ने लिफाफे से रुपये निकालकर जैसे ही गिनना शुरू किया, उसी समय लोकायुक्त टीम ने वहां पहुंचकर संध्या जैन को पकड़ लिया। उनके हाथ धुलवाए गए, जिसमें उनके हाथों में नोट पर लगा रंग दिखने लगा। लोकायुक्त पुलिस आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही