Lokayukt Raid : PWD के Engineer को 7 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा!

रोड निर्माण के मूल्यांकन और बकाया बिलों के लिए यह रिश्वत मांगी!

1768
Lokayukt Raid : PWD के Engineer को 7 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा!

Saugar : सागर लोकायुक्त की टीम ने आज लोक निर्माण विभाग पन्ना के एक उपयंत्री को 7 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पन्ना के वार्ड नं 15 माधवगंज अजयगढ़ के भरत मिलन पांडे ने उपयंत्री मनोज रिछारिया की शिकायत की थी कि रोड़ निर्माण का मूल्यांकन और बकाया बिलों के भुगतान के एवज में मुझ से 7 लाख रूपए मांगे गए थे।

इस शिकायत के बाद उपयंत्री को सात लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उपयंत्री ने पन्ना के लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के कार्यालय में ही रिश्वत ली, जहां उसे लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया। आरोपी के पास से 7 लाख की राशि बरामद की गई। लोकायुक्त की टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े , निरीक्षक केपीएस बेन और स्टाफ मौजूद रहा।