Lokayukt Raid: रिटायर्ड SE के घर से 5 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति, 85 लाख से ज्यादा जेवरात के बिल मिले
भोपाल: भोपाल में प्रदीप कुमार जैन सेवा निवृत सिटी इंजीनियर नगर निगम भोपाल तथा वर्तमान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भोपाल में संविदा पर नियुक्त अधीक्षण यंत्री (SE) के घर डाले गए छापे में 5 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति और 85 लाख से ज्यादा के जेवरात के बिल मिले है। इसी के साथ लाखों के निवेश के अभिलेख भी मिले है। बताया गया है कि 300% असमनुपातिक संपत्ति मिली है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जैन के द्वारा आय से असमनुपातिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को प्राप्त होने पर शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन पर प्रथम दृष्टया लगभग 300% असमनुपातिक संपत्ति अर्जित करने के प्रमाण मिलने पर प्रदीप कुमार जैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायलय से सर्च वारंट प्राप्त कर उनके आवास और कार्यालय पर लोकायुक्त की दो टीमों द्वारा तलाशी कार्यवाही की गई।
मकान पर तलाशी के दौरान 5 करोड़ से ज्यादा की अचल सम्पति, 85 लाख से ज्यादा जेवरात के बिल, लाखों के निवेश के अभिलेख, विदेश यात्रा के अभिलेख प्राप्त हुए हैं।
बताया गया है कि बैंक लाकर की तलाशी पृथक से की जाएगी।