Lokayukt Raid: डॉक्टर के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा
भोपाल:गुना जिले के आरोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सहायक नेत्र चिकित्सक के पी रघुवंशी के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने आज सुबह छापा मारा( Lokayukt Raid)। छापे में करोड़ों की प्रॉपर्टी उनके पास होने का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त ग्वालियर एसपी रामेश्वर यादव ने आज टीम बनाकर यहां पर छापा डालने के निर्देश दिए। टीम ने एक साथ गुना के साथ ही डॉ. रघुवंशी के आरोन और घटावदा के मकान पर छापा मारा।
छापे में इन तीनों स्थानों पर मकान होने के साथ ही भोपाल की पॉश कॉलोनी में भी एक मकान के दस्तावेज मिले हैं। भोपाल के मकान में किरायेदार रहते हैं। वहीं करीब एक दर्जन जमीनों के दस्तावेज भी डॉक्टर के घर से छापे में लोकायुक्त पुलिस को मिले हैं। वहीं उनके पास से दो कार और दो मोटर साइकिल, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन भी मिली है। नकदी और जेवर भी उनके यहां से मिले हैं। खबर लिखे जाने तक छापा जारी था।
छापे के बाद जमीनों के दस्तावेजों की पड़ताल की जाएगी कि यह दस्तावेज उनके और उनके परिजनों के नाम से हैं या किसी अन्य के नाम से हैं।
VIDEO- Panna Tiger Reserve National Park: टाइगर रिजर्व के कोर जोन एरिया में फिर देखे गए 3 बाघ