Lokayukt Raid: आय से अधिक संपत्ति मामले में माइनिंग ऑफिसर के यहां छापा

1384
Lokayukta issued Warrant Against ACS

Lokayukt Raid: आय से अधिक संपत्ति मामले में माइनिंग ऑफिसर के यहां छापा

 

इंदौर: लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह देवास में पदस्थ माइनिंग ऑफिसर एम के खताडिया के निवास पर छापा मारा। बताया गया है कि सुबह 4:00 बजे से उनके इंदौर के बंगले पर लोकायुक्त की टीम पहुंची।खताडिया के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर लगातार शिकायत लोकायुक्त को प्राप्त हो रही थी। बताया गया है कि इंदौर में तुलसी नगर स्थित आलीशान बंगले पर सुबह 4:00 बजे जब लोकायुक्त की टीम पहुंची तो परिवार हक्का-बक्का रह गया।

बता दें कि खताडिया पहले धार के भी माइनिंग ऑफिसर रह चुके हैं। उनके उज्जैन और धार जिले में पीथमपुर स्थित ठिकानों पर भी छापा डाला गया है। कुल 4 ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई जारी है।

पीथमपुर में एक रेडी मिक्स प्लांट मिलने की खबर आ रही है।