Lokayukt Trap: आप पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष से ₹50000 की रिश्वत लेते पकड़े गए नगर परिषद के 3 कर्मचारी

2126
Lokayukt Trap: आप पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष से ₹50000 की रिश्वत लेते पकड़े गए नगर परिषद के 3 कर्मचारी

भोपाल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में व्योहारी नगर परिषद के तीन कर्मचारियों को आज लोकायुक्त पुलिस ने ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कर्मचारी बिल पास कराने के एवज में आम आदमी पार्टी के व्योहारी ब्लॉक अध्यक्ष से रिश्वत की मांग कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा लोकायुक्त को इस संबंध में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र श्रीवास्तव, जो पेशे से ठेकेदार भी हैं, ने यह शिकायत की थी कि नगर परिषद के कार्यालय में वे कई बार चक्कर लगा चुके हैं और अपने ₹15 लाख के भुगतान के लिए परेशान हो रहे हैं।

Lokayukt Trap: आप पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष से ₹50000 की रिश्वत लेते पकड़े गए नगर परिषद के 3 कर्मचारी

बिल भुगतान कराने के लिए नगर परिषद में पदस्थ तीन बाबू दीपक चतुर्वेदी, हरीश नामदेव और प्रभारी स्टोर कीपर ने बिल पास कराने के लिए एसडीएम के नाम पर ₹50 हजार की रिश्वत मांगी।


Read More… Indore News: कलेक्टर की संवेदनशील पहल,विधवा महिला से संपत्ति हडपने वाले डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई- कब्जे से किया गया बेदखल


इसकी शिकायत करने पर आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से तीनों कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने इस संबंध में बाबू दीपक चतुर्वेदी, हरीश नामदेव सहायक स्टोर कीपर और दैनिक वेतन भोगी वाहन चालक मोहम्मद इदरीश को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा इन तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।