Lokayukt Trap: ASI 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

फरियादी से FIR में धारा बढ़ाने के एवज़ में मांगी थी रिश्वत

1127

Lokayukt Trap: ASI 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

पन्न: पन्ना जिले की हरदुआ पुलिस चौकी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब चौकी प्रभारी को लोकायुक्त सागर की टीम ने ₹20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बता दें कि आवेदक भज्जू अहिरवार से चौकी प्रभारी ASI हरिराम उपाध्याय ने प्रकरण में धारा बढ़ाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त सागर में मामले की शिकायत की जिसके बाद आज लोकायुक्त टीम ने ट्रेस कर कार्यवाही की घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

चौकी प्रभारी लम्बे समय से यहां पर जमे हुए हैं और आज आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त ने ट्रेस की कार्यवाही करते हुए उन्हें 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार किया। वही आगे की कार्यवाही की जा रही है। एसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।