Lokayukt Trap: सहायक परियोजना अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

1370

Lokayukt Trap: सहायक परियोजना अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सतना। जिला शिक्षा केन्द्र में लोकायुक्त पुलिस ने सहायक परियोजना समन्वय वित्त मनीष प्रजापति को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रावास में हुए निर्माण कार्य के भुगतान के एवज में छात्रावास अधीक्षक उमेश त्रिवेदी ने प्रजापति की शिकायत की थी कि वे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इस शिकायत को पुष्टि करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आज योजनाबद्ध तरीके से मनीष प्रजापति को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल के भवन मरम्मत के लिए स्वीकृत राशि को जारी करने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। बीस हजार रुपये की राशि लेते मनीष प्रजापति को लोकायुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सर्किट हाउस सतना ले जाया गया है।

लोकायुक्त पुलिस ने प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।