
Lokayukt Trap: सहायक राजस्व निरीक्षक ₹20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ग्वालियर: लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज भिंड जिले में गोहद नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में आवेदक का नाम नसीर खान , व्यवसाय – बबलू टेंट हाउस गोहद, उम्र 44 वर्ष ,निवासी कोर्ट का कुआं वार्ड नंबर 6 गोहद जिला भिंड है।
आरोपी अवधेश यादव पिता श्री मोती यादव , उम्र 43 वर्ष,वर्तमान पदस्थापना- सहायक राजस्व निरीक्षक जल प्रदाय शाखा नगर पालिका कार्यालय गोहद भिंड है।
इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक श्री नसीर खान ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर को दिनांक 29/12/2025 को आवेदन किया कि लोकसभा चुनाव में बूथ केंद्रों पर टेंट एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई थी जिसके बिल की राशि 97500/एवं 345894/कुल योग 443394/- को निकालने के एवज में 50000 की मांग की गई थी।
दिनांक 30/12/2025 को शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई।
आज दिनांक 05/01/2025 को आवेदक से रिश्वत राशि लेना तय हुआ। आवेदक को नगर पालिका कार्यालय गोहद में बुलाया। ट्रैप दल गठित कर ट्रैप प्लान किया गया। आरोपी ने आवेदक को जिसका सौदा 30000 या 40000 लेने को राजी हुए थे जिसमें से आरोपी अवधेश यादव को ₹20000 रुपए लेते हुए आज दिनांक को पानी की टंकी के पास नगर पालिका गोहद में रंगे हाथों पकड़ा गया ।
आरोपी के विरुद्ध धारा 7, पीसी एक्ट 1988( संशोधित अधिनियम 2018)के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।
*ट्रेपदल -* डीएसपी विनोद कुशवाह,निरीक्षक के पी एस बैन, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र पवैया, हेमंत शर्मा,आरक्षक गण– प्रशांत सिंह, विनोद शाक्य, सुरेन्द्र सेमिल,राजीव तिवारी ,रवि सिंह, और वाहन चालक विशंभर सिंह।





