Lokayukt Trap: 3500 ₹ की रिश्वत लेते हुए बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार

1328

Lokayukt Trap: 3500 ₹ की रिश्वत लेते हुए बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में लोकायुक्त के छापे में एक बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

मामला जिले के चंदला तहसील का है जहां लोकायुक्त ने छापामार कार्यवाही करते हुए 3500 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक लिपिक नारायण अहिरवार को गिरफ्तार किया है।

दरअसल बछौन सर्किल प्रभारी लिपिक (बाबू) नारायण अहिरवार हितग्राही कमलेश कुशवाहा से BPL राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ₹ 5 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी डील साढ़े चार हजार रुपये में तय हुई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में की थी।

आवेदक कमलेश कुशवाहा ने बताया कि लिपिक नारायण अहिरवार ने 5 हजार की घूस की मांग की थी जिसकी डील 4,500 में तय हुई थी जिसके 1,000 ₹ वह दे चुका था और आज 3,500 ₹ देना थे जिसे रैकी कर लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस ने बाबू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।