Lokayukt Trap: डिवीजनल कमिश्रर आफिस का बाबू 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया 

1888

Lokayukt Trap: डिवीजनल कमिश्रर आफिस का बाबू 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया 

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज कमिश्नर ऑफिस के क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने ₹65000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

लोकायुक्त टीम की दबिश के बाद कमिश्रर आफिस में हड़कम्प मच गया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकाराम चंद्रवंशी पिता श्री नंदकिशोर चंद्रवंशी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम पाली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी के पिता की ग्राम पाली खुर्द छपारा में 18 हेक्टेयर जमीन है. जिसमें से 7 हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकार्ड में किसी अन्य के नाम पर दर्ज हो गई. जिसका अपील प्रकरण 1001/21 अतिरिक्त कमिश्रर आफिस जबलपुर में चल रहा था. अपील प्रकरण को आवेदन के पक्ष में कराने के लिए डिवीजनल कमिश्रर आफिस में पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित पिता स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद दीक्षित उम्र 53 वर्ष पद सहायक ग्रेड 3 ने 65 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.

आवेदन टीकाराम चंद्रवंशी ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज टीकाराम ने कमिश्रर आफिस पहुंचकर क्लर्क चंद्रकुमार दीक्षित को 65 हजार रुपए दिए. चंद्रकुमार ने जैसे ही रिश्वत लेकर अपने टेबल के दराज में रखी तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, भूपेंद्र कुमार दीवान, नरेश बेहरा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. आफिस में क्लर्क चंद्रकुमार दीक्षित के पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया. लोकायुक्त टीम ने सर्किट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई की है.

लोकायुक्त पुलिस ने दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।