Lokayukt Trap: ₹5000 की रिश्वत लेते शिक्षा कार्यालय का बाबू गिरफ्तार,

पेंशन प्रकरण तैयार करवाने के लिए मांगी थी रिश्वत

814

Lokayukt Trap: ₹5000 की रिश्वत लेते शिक्षा कार्यालय का बाबू गिरफ्तार,

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: सागर लोकायुक्त पुलिस ने आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दमोह के बाबू अभिषेक जैन को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू ने यह रिश्वत हटा के निवासी लक्ष्मी प्रसाद कोरी से अपना पेंशन प्रकरण तैयार करवाने और पेंशन चालू करवाने के एवज में मांगी थी। इस संबंध में आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत करने पर आज योजनाबद्ध तरीके से बाबू को कलेक्टर कार्यालय दमोह के गेट पर ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा बाबू अभिषेक जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।