Lokayukt Trap: हाउसिंग बोर्ड के बाबू को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

631
Lokayukt Trap

Lokayukt Trap: हाउसिंग बोर्ड के बाबू को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

भोपाल: उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड उज्जैन के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए आज सुबह दबोचा है। बाबू बाल मुकुंद मालवीय को दफ्तर के अंदर से ही दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार देवास के रहने वाले राहुल दांगी ने हाउसिंग बोर्ड का ईडब्ल्यूएस मकान लिया है। उनका यह मकान देवास में हैं। इसका नामांतरण करवाने के लिए उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के उज्जैन दफ्तर में आवेदन किया था। इस आवेदन पर यहां के बाबू बाल मुकुंद मालवीय ने उनसे बीस हजार रुपए की मांग की। इस संबंध में दांगी ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को शिकायत की। इसी दौरान मालवीय बीस हजार रुपए से दस हजार रुपए की रिश्वत लेने के लिए तैयार हो गए। इसके बदले में वे दांगी के मकान का नामांतरण बिना किसी अड़चन के करने को तैयार हो गए। उन्होंने शुक्रवार को अपने दफ्तर ही दांगी को दस हजार रुपए लेकर बुलाया। जैसे ही यहां पर दांगी ने दस हजार रुपए मालवीय को दिए वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

लोकायुक्त पुलिस ने बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।