Lokayukt Trap: धार जिले में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बाबू 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

1756

Lokayukt Trap: धार जिले में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बाबू 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

धार: लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने धार जिले में डही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू को 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर के एसपी राजेश सहाय के अनुसार आवेदक का नाम रणजीत पिता श्री कुवंरसिंह वामनियां, उम्र 28 वर्ष, निवासी डही जिला धार है।

आरोपी का नाम दिनेश भिड़े, सहायक ग्रेड 3/लेखा शाखा प्रभारी, कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, डही जिला धार है।
घटना का विवरण देते हुए लोकायुक्त पुलिस, इंदौर के एसपी राजेश सहाय ने बताया कि आवेदक के पिताजी श्री कुवंरसिंह वामनियां, सी.एम.राइज स्कूल डही जिला धार के चपरासी के पद से दिनांक 31.07.2025 को सेवानिवृत्त हुए थे।

आरोपी द्वारा आवेदक के पिता का पेंशन प्रकरण तैयार करने एवं एन.पी.एस. कटोत्रा की राशि आहरित करने के एवज में 10,000/- रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा दिनांक 28.11.2025 को श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई।

सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 03.12.2025 को ट्रेप आयोजित किया गया। आज कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, डही जिला धार में आरोपी को आवेदक से 10,000/- रू. रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

*ट्रैपदल सदस्य*:
निरीक्षक श्रीमती रेनू अग्रवाल, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया, सतीश यादव, मनीष माथुर, कृष्णा अहिरवार