Lokayukt Trap: 5 हजार की रिश्वत लेते जल संसाधन विभाग के बाबू को पकड़ा

सेवानिवृत्त कर्मचारी से बकाया भुगतान करवाने के लिए मांगी थी राशी

925

उज्जैन। लोकायुक्त ने उज्जैन जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। बाबू द्वारा रिश्वत की मांग विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके टाईम कीपर से की गई थी।

लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त टाईम कीपर नारायण सोनी को विभाग से ग्रेच्युटी और वेतन कटौती के बकाया भुगतान के करीब 4.50 लाख रुपए लेना थे।

इसके लिए विभाग की स्थापना शाखा में पदस्थ दिनेश अग्निहोत्री द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। इसके लिए 5 हजार का भुगतान किया जा चुका था।

बाबू द्वारा और राशि की मांग की जा रही थी। सोनी ने एक दिन पूर्व ही लोकायुक्त एसपी को इसकी शिकायत की थी। इसके बाद लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से 500-500 सौ के 10 नोट लेकर सोनी को भेजा था। सोनी दोपहर स्थापना शाखा पहुँचे ओर बाबू अग्निहोत्री को 5 हजार रुपए दे दिए तथा बाहर खड़ी लोकायुक्त टीम को इशारा कर दिया। टीम ने अग्निहोत्री को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई की जा रही थी ।