Lokayukt Trap: रिश्वतखोर स्वच्छता प्रभारी दरोग़ा गिरफ़्तार

1414

आगर मालवा: आगर मालवा जिले के सोयत कला में आज लोकायुक्त पुलिस ने नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी कमल किशोर शर्मा को ₹32000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार

आवेदक राकेश कुमार छपरिबन्द निवासी सोयतकलां ज़िला आगर मालवा ने 25 फ़रवरी 2022 को SP लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि सोयतकलाँ नगर परिषद का स्वच्छता प्रभारी कमल किशोर शर्मा उस से सफ़ाई सामग्री ख़रीदने की नोटशीट आगे बढ़ाने के एवज़ में रिश्वत माँग रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन पर TI बलबीर सिंह यादव व TI राजेंद्र वर्मा द्वारा ट्रैप आयोजित किया।

लोकायुक्त उज्जैन की टीम निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ,निरीक्षक बलवीर सिंह यादव तथा आरक्षकगण संजय पटेल, संदीप कदम, नीरज राठोर,विशाल रेशमिया एवम् श्याम शर्मा द्वारा आवेदक से 32 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

नगर परिषद सोयतकलां में लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।