
Lokayukt Trap: देवास जिले में CEO राजेश सोनी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए
देवास : Lokayukt Trap: देवास जिले में जनपद पंचायत टोंक खुर्द के CEO राजेश सोनी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन की लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत टोंकखुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सोनी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर को आवेदक कृष्णपाल सिंह, जो कि रोजगार सहायक हैं और ग्राम सोनसर, तहसील टोंकखुर्द के निवासी हैं, ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि जनपद पंचायत टोंकखुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सोनी ने उनका ग्राम पंचायत नावदा में तबादला करने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार के माध्यम से शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सत्य पाए जाने पर शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जनपद पंचायत टोंकखुर्द के कार्यालय में ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सोनी को आवेदक से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी अधिकारी से रिश्वत की राशि जब्त की और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
*कार्रवाई में शामिल अधिकारी:*
उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक शेजवार, श्याम शर्मा, उमेश जाटवा, संदीप कदम, और रमेश डाबर शामिल रहे।




