Lokayukt Trap: जबलपुर जिला अस्पताल में क्लर्क 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

294
Lokayukt Trap

जबलपुर/जबलपुर में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि विनोद अकोटर ने जीपीएफ राशि निकालने के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया के एकाउंट विभाग में आवेदन दिया था. इस पर लेखा विभाग में पदस्थ नीरज मिश्रा उर्फ बबलू ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. इस संबंध में विनोद द्वारा लोकायुक्त में आवेदन दिया गया था जिस पर कार्रवाई की गई है। योजनाबद्ध तरीके से नीरज मिश्रा को ट्रैप किया गया।

रिश्वत लेते ही लोकायुक्त ने छापा मारा : 
क्लर्क नीरज मिश्रा द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने पर विनोद अकोटर ने लोकायुक्त पुलिस में मामले की शिकायत की. विनोद अकोटर द्वारा विक्टोरिया अस्पताल एकाउंट विभाग पहुंचा और क्लर्क नीरज मिश्रा को 8 हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त टीम के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस ने नीरज मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।