भोपाल: मध्य प्रदेश में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने आज सतना जिले में एक डिप्टी रेंजर को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नू पांडे पिता विष्णु दत्त पांडे निवासी ग्राम महाराज तहसील उचेहरा जिला सतना ने धीरेंद्र चतुर्वेदी डिप्टी रेंजर एवं अनिल मांझी बीट गार्ड वन चौकी परस्मानिया जिला सतना पर रिश्वत का दबाव डालने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आज सुबह चौकी परस्मानिया स्थित आरोपी धीरेंद्र चतुर्वेदी डिप्टी रेंजर को उन के कक्ष में ट्रैप कर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नू पांडे ने शिकायत की थी कि उसकी फार्म की जेसीबी दिनांक 24/5/22 को पहाड़ी परस्मानिया रोड पर चल रही थी। तभी परस्मानिया वन चौकी के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी अपने साथियों के साथ आए और कहने लगे कि तुम लोग वन क्षेत्र में खुदाई कर रहे हो। पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हो और झूठा पंचनामा बना लिया और हमें वहां से भगा दिया। हमारा काम रोक दिया और बाद में कहने लगे कि तुम्हारी मशीन रात 7:00 बजे तक राजसात हो जाएगी। इस बात का डर दिखाकर पहले ₹500000 रिश्वत की मांग की गई थी। बाद में ₹30000 देना तय किया गया था। शिकायत सत्यापन के दौरान ₹5000 ले लिए गए थे। शेष ₹20000 आज लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया।
ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से ₹100000 नगद और एक पिस्टल भी बरामद हुई है। इनको भी प्रकरण में जप्त किया गया है। प्रकरण में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस ने डिप्टी रेंजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
लोकायुक्त पुलिस के इस दल में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक , निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार , उप निरीक्षक रितुका शुक्ला एवं 15 सदस्यीय टीम शामिल थी।