Lokayukt Trap: जनपद CEO 13 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

720
SDM

Lokayukt Trap: जनपद CEO 13 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रीवा: लोकायुक्त की टीम ने जनपद पंचायत मऊगंज के CEO शैलेश पांडे को 13000 की रिश्वत लेते पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडे के पास अपने प्रभार के अलावा नईगढ़ी जनपद का भी अतिरिक्त प्रभार था।

बताया गया है कि बिल भुगतान करने के एवज में CEO ने रिश्वत की मांग की थी। कल ही ₹4000 का भुगतान पहले ले चुके थे और शेष राशि आज जब लेने गए तो लोकायुक्त की पकड़ में आ गए।

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने महज 10 दिन के अंदर दूसरे CEO को ट्रेप किया है।