
Lokayukt Trap: जनपद पंचायत का बाबू ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
छतरपुर: जिले की बड़ामलहरा जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 मुकेश वर्मा को लोकायुक्त सागर की टीम ने ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, सलैया खैरा बमनौरा निवासी राजेंद्र राजपूत ने बताया कि उसके भतीजे राहुल लोधी की मृत्यु के बाद संबल योजना के पैसे लेने के लिए वह लगातार जनपद पंचायत के चक्कर लगा रहा था। इस दौरान मुकेश वर्मा द्वारा उससे ₹20,000 की रिश्वत की मांग की गई।
रिश्वतखोरी से परेशान होकर पीड़ित ने लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बुधवार को टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए मुकेश वर्मा को ₹10,000 लेते हुए पकड़ लिया।
इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।





