Lokayukt Trap : अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ाया!

लोकायुक्त की टीम ने बड़वानी में ₹5000 की रिश्वत लेते ट्रैप किया!

333

Lokayukt Trap : अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ाया!

 

Indore / Badwani : महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार विरोधी सख्त निर्देशों के बाद इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्राम देवगढ़ तहसील पाटी, जिला बड़वानी निवासी सिरपिया डाबर की शिकायत पर जनपद पंचायत पाटी में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगल सिंह डाबर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

आवेदक सिरपिया डाबर ने ग्राम पंचायत देवगढ़ में पशु शेड निर्माण के लिए हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत आवेदन दिया था, जिसे जनपद पंचायत पाटी भेजा गया। वहां तैनात अधिकारी मंगल सिंह डाबर ने स्वीकृति के एवज में ₹5000 की रिश्वत की मांग की। परेशान होकर आवेदक ने यह शिकायत पुलिस अधीक्षक (विपुस्था), लोकायुक्त कार्यालय इंदौर, राजेश सहाय को दर्ज कराई।

शिकायत के सत्यापन के बाद आज मंगलवार को ट्रैप दल गठित किया गया। जैसे ही आरोपी अधिकारी ने आवेदक से ₹5000 रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

ट्रैपदल में शामिल सदस्य रहे कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, सतीश यादव, आदित्य सिंह भदौरिया, चंद्रमोहन सिंह बिष्ट और मनीष माथुर, पवन पटोरिया।