Lokayukt Trap: 1 लाख की रिश्वत लेते रोजगार सहायक लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में
परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
शिवपुरी : ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को शिवपुरी जिले के करैरा में एक रोजगार सहायक को एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
रोजगार सहायक नरेंद्र सिंह सोलंकी नरवर की ग्राम पंचायत सिलरा में पदस्थ है।
रोजगार सहायक द्वारा गोशाला सहित अन्य निर्माण कार्यों की राशि निकालने के बदले सरपंच से 2 लाख 17 हजार रुपए की मांग की गई थी।
जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक को जनपद पंचायत के सामने एक चाट ठेले पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
दरअसल सरपंच आमिर खान के भाई असीम खान द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि रोजगार सहायक द्वारा उनसे कार्यों के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।
बतौर फरियादी उससे दो लाख 17 हजार रुपये कमीशन की मांग की गई, जिसके बाद दो लाख रुपए देने की बात तय हो गई।
जिसके बाद शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने ऑडियो कन्फर्मेशन के बाद नोटों में रंग लगाकर शिकायतकर्ता को दे दिए।
Also Read: Strange: सुना था बहुएं लूट ले जाती हैं पर हमें तो हमारी बेटी ने लूटा
रोजगार सहायक नरेंद्र सिंह ने बुधवार दोपहर में जैसे ही रुपए लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।
हालांकि लोकायुक्त टीम को देखते ही नरेंद्र ने नोट फेंक दिए थे, लवकिं उसको पकड़कर हाथ धुलवाए गए तो पानी का रंग लाल हो गया।
फरियादी की माने तो इससे पहले भी करीब 9 लाख रुपये की रिश्वत रोजगार सहायक नरेंद्र सोलंकी द्वारा पहले किए गए कार्यों में ली जा चुकी है।
Also Read: देवी मेले में सरकारी धन से डांस बार बाला के बेशर्म अश्लील बोल, शिवराज के Minister Dung के इस्तीफे की मांग
निर्माण कार्यों में कमीशन का यह कोई नया खेल नहीं है बल्कि ज्यादातर जगह की यही कहानी है।
लेकिन इस मामले में बताया जा रहा है कि जो कमीशन की तय दर 4 प्रतिशत थी उसकी जगह रोजगार सहायक द्वारा 7 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई, जिसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की।