Lokayukt Trap: 8 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । नगर के पशुपतिनाथ मेला प्रांगण में उस समय हड़कंप मच गया जब उज्जैन लोकायुक्त पुलिस दल ने नगर पालिका सब इंजीनियर महेश हाड़ा एवं सहकर्मी सुनील माली को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा ।
लोकायुक्त उज्जैन पुलिस अधीक्षक को मंदसौर शुक्ला चौक निवासी गोपाल दास पसारी ने 1 नवम्बर को शिकायत दर्ज़ कराई थी ।
शिकायत आवेदक से पुष्टि होने पर लोकायुक्त पुलिस इंस्पेक्टर दीपक शेजवार व दल ने शुक्रवार को मंदसौर पहुंच कर कार्यवाही की ।
मामले के बारे में लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आवेदक के नगरपालिका में लंबित नामान्तरण कराने के एवज में सब इंजीनियर महेश हाड़ा ने 30 हजार की मांग की , 20 हजार 28 अक्टूबर को दे चुके हैं अब बात शेष 10 के बजाय 8 हजार देने में तय हुई
इस पर आवेदक एवं लोकायुक्त पुलिस दल ने योजना बना कर दोनों को धरदबोचा ।
नकदी राशि रुपये 8 हजार सहित गिरफ्त में लिया और भ्रष्टाचार विरुद्ध अधिनियम में प्रकरण दर्ज़ किया ।
इस बारे में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रेमकुमार सुमन ने कहा कि लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा सूचना मिलते ही सब इंजीनियर एवं सहायक सह कर्मी पर विभागीय कार्यवाही होगी ।