Lokayukt Trap: युवा महिला अधिकारी 1लाख 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

1969

Lokayukt Trap:  युवा महिला अधिकारी 1लाख 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रीवा: लोकायुक्त संगठन रीवा की टीम ने उमरिया आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को 1लाख 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। कार्रवाई के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई फिलहाल जारी है।खबर अनुसार  लोकायुक्त ने छापा मारकर जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता (District Excise Officer Rini Gupta) को 1 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त की टीम ने की है।

बताया गया है कि जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रिनी गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ा, रानी गुप्ता रोने गिड़गिड़ाने लगी। कहने लगी कि यह मेरी पहली गलती है, माफ कर दीजिए। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अफसर को फारेस्ट रेस्ट हाउस ले जा कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

रिनी गुप्ता ने एक शराब ठेकेदार से नई दुकान खोलने के लिए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने रीवा लोकायुक्त में कर दी। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज 10 सदस्यीय टीम ने छापा मारकर अधिकारी को पकड़ लिया।

केंद्र में इस माह 6 वरिष्ठ IAS अधिकारियों में रिटायर होंगे केवल दो, बाकी 4 को मिल चुकी है पोस्ट रिटायरमेंट नियुक्तियां