Lokayukt Trap: 25 हजार की रिश्वत लेते Executive Engineer रंगे हाथों गिरफ्तार

1011

Lokayukt Trap: 25 हजार की रिश्वत लेते Executive Engineer रंगे हाथों गिरफ्तार

भोपाल: लोकायुक्त पुलिस ने कल लोक निर्माण विभाग के भोपाल क्षेत्र के Executive Engineer कमल सिंह कौशिक को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांट्रेक्टर शिकायतकर्ता महेंद्र पांडेय द्वारा 2 दिन पहले पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को लिखित शिकायत किया कि उसके द्वारा खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान में बाउंड्री वॉल एवं एप्रोच रोड बनाने का काम किया गया था। किंतु PWD के Executive Engineer कमल सिंह कौशिक द्वारा किए गए काम के पेंडिंग बिल एवं सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि लगभग 67 लाख रु रिलीज करने के लिए एक प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग की है। शिकायत सत्यापन उपरांत 25000/- रु में बात तय हुई।मामले में पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल संभाग के निर्देशन में डी एस पी सलिल शर्मा व उनकी टीम में शामिल इंस्पेक्टर आशीष भट्टाचार्य, इंस्पेक्टर मयूरी गौर व अन्य ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कौशिक को 25000/रु रिश्वत लेते हुए नेहरू नगर चौराहे पर रंगेहाथों पकड़ा। रिश्वत राशि आरोपी द्वारा अपने शासकीय वाहन इनोवा क्रमांक एमपी 04BC05884 में रखवाई गई थी जहां से रिश्वत राशि बरामद की गई। नेहरू नगर अतिव्यस्थतम चौराहा होने से एवं कार्यवाही के लिए सुविधाजनक स्थान न होने से अग्रिम ट्रेप कार्यवाही थाना कमला नगर में की गई। आरोपी PWD के Executive Engineer कमल सिंह कौशिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
ट्रेप दल के सदस्य डीएसपी डॉ सलिल शर्मा ( ट्रेपकर्ता अधिकारी), इंस्पेक्टर आशीष भट्टाचार्य और इंस्पेक्टर मयूरी गौर टीम में शामिल रहे।