Lokayukt Trap: 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाई सहकारिता विभाग की महिला अधिकारी

1676

Lokayukt Trap: 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाई सहकारिता विभाग की महिला अधिकारी

मंदसौर: लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज सहकारिता उपायुक्त कार्यालय की महिला अधिकारी हिमांगनी शर्मा को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मंदसौर के काला खेत में सोसाइटी प्रबंधक प्रभुलाल वर्मा की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता उपायुक्त कार्यालय की महिला अधिकारी हिमांगनी शर्मा को रिश्वत लेते ट्रैप किया। प्रभुलाल वर्मा ने शिकायत की थी कि, सहकारिता उपायुक्त कार्यालय में बिल पास करने के एवज में महिला अधिकारी हिमांगनी शर्मा ने 40 हजार रूपए की मांग की।
लोकायुक्त ने वर्मा की शिकायत को कंफर्म करने के बाद ट्रैप की योजना बनाई।

IMG 20251008 WA0088

बताया गया है कि फरियादी ने बुधवार से पहले 5 हजार रुपये की रिश्वत की पहली किस्त के रूप में हिमांगनी शर्मा को दी थी। वहीं रिश्वत की दूसरी किस्त 15 हजार रुपए आज देते समय लोकायुक्त पुलिस ने महिला अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वतखोर अधिकारी को ट्रैप करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जारी है। लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई है।

*आगे की जांच जारी*

लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मामला दर्ज किया है।

टीम ने संबंधित दस्तावेज, चेक और स्टेशनरी क्रय फाइलों को जब्त कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस पूरे मामले में अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल हैं।

*विभाग में मचा हड़कंप*

इस कार्रवाई के बाद सहकारिता विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि हिमांगिनी शर्मा पूर्व में भी अपने सख्त व्यवहार और विवादास्पद कार्यशैली के लिए चर्चा में रह चुकी हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उन्हें विभाग में “बुलेट मैडम” नाम से जाना जाता है।