Lokayukt Trap: वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर को ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा!

5406

Lokayukt Trap: वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर को ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा!

भोपाल: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आज लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल नरसिंहपुर में टिंबर मर्चेंट है। वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर जब वे एक ग्राम में किसान के खेत से सातकाटा की लकड़ी कटवा कर वहां से ट्रक में भरवा रहे थे तब उसी समय रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ उनकी हाइड्रा वाहन और लकड़ी से बड़े ट्रक को जप्त कर लिया। जप्त कर वाहनों को फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखा गया।

जब आवेदक ने रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से यह कहकर कि उन्हें विभाग की लिखित अनुमति थी, वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों ने प्रकरण को हल्का बनाने और कम जुर्माना लगाने की एवज में ₹50000 रिश्वत की मांग की।

lokayukt trap

इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस जबलपुर को शिकायत दर्ज करने पर लोकायुक्त द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में आज जब गोटेगांव वन परिक्षेत्र में जब आवेदक द्वारा ₹50000 की रिश्वत रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को दी जा रही थी, तभी लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त की इस टीम में डीएसपी दिलीप झरवडे,इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, नरेश बेहरा और भूपेंद्र कुमार दीवान और 8 अन्य सदस्य शामिल थे।