Lokayukt Trap: फॉरेस्ट गार्ड 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया 

400

Lokayukt Trap: फॉरेस्ट गार्ड 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया 

खरगोन: लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज खरगोन जिले के भीकनगांव में एक फॉरेस्ट गार्ड को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

लोकायुक्त SP एसएस सराफ ने बताया कि भीकनगांव निवासी सिद्धार्थ उर्फ राजा गौड़ उम्र 26 वर्ष निवासी- त्रिवेणी कालोनी भीकनगांव जिला खरगोन ने लोकायुक्त पुलिस इंदौर को शिकायत की कि रामलाल सिटोले, वन रक्षक वीट बंजर तहसील भीकनगांव जिला खरगोन अपनी JCB मशीन (क्र. MP 10 ZC 9647) से ग्राम सिराली के कृषक दिनेश पुनसिया के स्वामित्व के खेत को समतल कर रहा था, आरोपी ने वन्य क्षेत्र की भूमि पर आवेदक की निजी ज़मीन होने पर भी पर JCB मशीन को चलाने से रोक दिया और मशीन चलाने के एवज में 20,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी 10,000/- रू. पूर्व में ले चुका था। शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी को आज 10,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। कार्यवाही जारी है।

*ट्रेप दल सदस्य-* DSP श्री दिनेशचंद्र पटेल, इंस्पेक्टर श्री विक्रम चौहान, श्रीमती प्रतिभा तोमर, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक कमलेश परिहार, अनिल परमार, सतीश यादव।