Lokayukt Trap: ग्राम पंचायत सचिव 15000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

425

Lokayukt Trap: ग्राम पंचायत सचिव 15000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शहडोल: शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील में ग्राम पंचायत पोगरी के पंचायत सचिव मंगलेश्वर प्रसाद मिश्रा को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा ने गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार आवेदक का नाम अमृतलाल यादव निवासी ग्राम पोगरी, तहसील सोहागपुर,जिला शहडोल मध्य प्रदेश है जबकि आरोपी मंगलेश्वर प्रसाद मिश्रा, सचिव ग्राम पंचायत पोगरी, तहसील सोहागपुर, जिला शहडोल है।

घटना स्थल – कार्यालय ग्राम पंचायत पोगरी, तहसील सोहागपुर, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश है।

कार्यवाही का विवरण शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 28.10.2025 को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत आवेदनपत्र प्रस्तुत किया जिसमें लेख किया था कि शिकायतकर्ता द्वारा नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायत में कार्य किया गया था जिसके बाद राशि 237979/ रुपए का बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया था जिसका भुगतान करने के एवज में सचिव द्वारा राशि 25000/ रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा द्वारा सत्यापन कराया गया। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से 15000/- रुपए रुपए रिश्वत की मांग की गई।

आज दिनांक 30.10.2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर ट्रैप कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिसमे आरोपी मंगलेश्वर मिश्रा, सचिव को 15000/- रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है।

आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

ट्रेपकर्ता अधिकारी: श्री एस राम मरावी, निरीक्षक

ट्रेप दल के सदस्य – श्री संदीप सिंह भदौरिया, निरीक्षक, प्र.आर. सुरेश कुमार, मुकेश मिश्रा , आर. मनोज मिश्रा, लवलेश पांडे, दिलीप पटेल.