Lokayukt Trap : गुना के खनिज अधिकारी और सहायक को 41 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!
Guna : जिले के खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना और उनके सहायक को लोकायुक्त ने शुक्रवार को 41 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। उन्होंने ठेकेदार से कुएं खोदने के लिए पोकलेन चलाने के एवज में पैसों की मांग की थी। वह इसके लिए पहले ही 16 हजार रुपए ले चुके थे।
शिकायतकर्ता ऋषिकेश सेन ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता हैं। वर्तमान में उनका काम गुना विकासखंड में चल रहा है। उन्हें कुछ बोर खोदने का काम मिला था, इसके लिए खनिज विभाग से अनुमति लेनी होती है।
इसके एवज में प्रभारी खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना ने उनसे पैसों की मांग की। ऋषिकेश ने बताया कि शुरुआत में उसने अधिकारी को 16 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद भी लगातार और पैसों की मांग की जा रही थी। परेशान होकर लोकायुक्त एसपी से इस मामले की शिकायत की गई।
एसपी ने इस मामले की जांच एक अधिकारी को सौंपी, उन्होंने पूरे मामले को तस्दीक की। शुक्रवार को ऋषिकेश सेन 41 हजार रुपए लेकर खनिज अधिकारी को देने पहुंचे। उन्होंने पैसे खनिज अधिकारी के सहायक ग्रेड 3 दीपक भार्गव को दिए। इसके बाद लोकायुक्त ने खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना और कर्मचारी दीपक भार्गव को पकड़ लिया।
रिश्वत के पैसे जैसे ही उन्होंने दिए, पहले से ही तैयार लोकायुक्त टीम ने उन्हें पकड़ लिया। रिश्वत के 41 हजार रुपए दीपक भार्गव के पास से बरामद किए है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ठेकेदार खनिज कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने खनिज अधिकारी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। लोकायुक्त की टीम दोनों को अपने साथ ले गई। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।