Lokayukt Trap: हेड कांस्टेबल ₹2000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

827

Lokayukt Trap: हेड कांस्टेबल ₹2000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन जिले के कानड़ थाने के हेड कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद वर्मा को आज लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने ₹2000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त उज्जैन के कार्यालय में आवेदक सिद्धू लाल पिता मांगीलाल निवासी सूतड़ा ने पुलिस थाना कानड़ में शिकायत की थी की कानड़ थाने का प्रधान आरक्षक दुर्गा प्रसाद वर्मा मेरे भतीजे अर्जुन के विरुद्ध केस नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है. ढाई हजार रुपए ले चुका है तथा शेष राशि 5000 मांग रहा है.

आवेदक को प्रधान आरक्षक से बात करने भेजा गया तो उसने उस समय भी ₹3000 और ले लिए तथा शेष ₹2000 के लिए कुछ समय दिया. आज लोकायुक्त की टीम ने प्रधान आरक्षक दुर्गा प्रसाद वर्मा को ₹2000 की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। थाना कानड़ पर कार्यवाही जारी है।

लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने इस संबंध में हेड कांस्टेबल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।