Lokayukt Trap: गेहूं उपार्जन केंद्र के प्रभारी 3500 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

643

Lokayukt Trap: गेहूं उपार्जन केंद्र के प्रभारी 3500 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: सागर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में तहसील पटेरा के गेहूं उपार्जन केंद्र के केंद्र प्रभारी हरि सिंह ठाकुर को 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेरा तहसील में ग्राम महुना के निवासी प्रकाश पटेल द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई कि आरोपी द्वारा आवेदक के गेहूं तुलाई के एवज में ₹25 प्रति क्विंटल की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत को कंफर्म करने के बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने योजना पूर्वक गेहूं उपार्जन केंद्र के प्रभारी हरि सिंह ठाकुर को मुस्कान वेयर हाउस उपार्जन केंद्र पटेरा में रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

ट्रैप की इस कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक केपीएस बैन और लोकायुक्त स्टाफ और स्वतंत्र पंच साक्षीगण शामिल रहे।