Lokayukt Trap: जूनियर इंजीनियर को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

1005

Lokayukt Trap: जूनियर इंजीनियर को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

रीवा: लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले के इंदवार में MPEB के जूनियर इंजीनियर कमलेश पिता शिवप्रसाद त्रिपाठी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

IMG 20220203 WA0043

बताया जाता है कि गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर जेई साहब ग्रामीणों से रिश्वत की डिमांड कर रहे थे। इस बात की जानकारी विनीत पिता रामदीन कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी मुगवानी(मदाईन टोला) ने रीवा लोकायुक्त को दी,जिसके बाद गुरुवार की सुबह आरोपी जेई के किराए के मकान में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दी,जिसके बाद आरोपी जेई को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया।

कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त टीम में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार,निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह परिहार,एसआई ऋतुका शुक्ल,हवलदार सुरेश कुमार,मनोज कुमार,शैलेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार सहित 15 सदस्यीय टीम मौजूद रहे।

आरोपी जूनियर इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया है।