Lokayukt Trap : बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई!

696
Lokayukt Trap

Lokayukt Trap : बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई!

घरेलू कनेक्शन देने के लिए दो लाख रुपए की मांग की!

Indore : लोकायुक्त पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू और आउटसोर्स कर्मचारी अजहरूद्दीन को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। घटना सुभाष चौक स्थित उनके कार्यालय में हुई।

WhatsApp Image 2024 10 24 at 18.45.52

दोनों आरोपियों ने चाणक्य शर्मा के घर पर थ्री-फेस मीटर लगाकर घरेलू कनेक्शन देने के लिए दो लाख रुपए की मांग की थी। राशि पहले किस्त के तौर पर इकट्ठा की गई, उसे लेते समय लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया और आरडी मिश्रा ने बताया कि प्रिंस यशवंत रोड निवासी चाणक्य शर्मा ने 23 अक्टूबर को इस मामले की शिकायत की थी। इसमें मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सुभाष नगर जोन के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू के खिलाफ एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने की बात कही गई थी।

Also Read: CBSC Announces Board Exams: 1 जनवरी से प्रैक्टिकल और 15 फरवरी से मुख्य परीक्षाएं 

शर्मा ने शिकायत में कहा था कि मकान नंबर 45 न्यू 34, पीवाय रोड में पहले से तीन व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन लगे हुए हैं। उस मकान में एक नए घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इस पर जूनियर इंजीनियर पुष्पेन्द्र साहू ने मकान का सर्वे किया। इसके बाद व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन पैनल से एक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

Also Read: Attacked & Looted Jewellery : ज्वेलर की कार पर हमला करके जयपुर में 1.25 करोड़ के गहने लूटे!

शिकायत की जांच के बाद गुरुवार 24 अक्टूबर को पुष्पेन्द्र साहू को उसके कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी अज़हरुद्दीन क़ुरैशी के माध्यम से एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने गए दल में इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया, शिवप्रकाश पाराशर, चंद्र मोहन बिष्ट, सोनम चतुर्वेदी शामिल थे।

अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाईयों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, ताकि सरकारी विभागों में पारदर्शिता और बढ़ाई जा सके। लोकायुक्त के डीसीपी ने पुष्टि करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया। यह घटना भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

Also Read: Fake Fertilizer in Jansunwai : कलेक्टर की जनसुनवाई में किसान नकली खाद का बोरा लेकर पहुंचा!