Lokayukt Trap : लोकायुक्त की कार्रवाई, इंदौर नगर निगम का अधिकारी नियुक्ति के बदले 7 हजार लेते पकड़ाया!

जानिए किस मामले में नगर निगम के इस अधिकारी पर कार्रवाई की गई!

729

Lokayukt Trap : लोकायुक्त की कार्रवाई, इंदौर नगर निगम का अधिकारी नियुक्ति के बदले 7 हजार लेते पकड़ाया!

Indore : लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी संजय वैद्य जोन क्रमांक 18 में ऑफिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ था। अधिकारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

शिकायतकर्ता संजय सिंगोलिया, जो पहले ड्रेनेजकर्मी के रूप में निगम में कार्यरत था, उसे जुलाई 2024 में कार्यमुक्त कर दिया गया था। 13 मई को उसे दोबारा नियुक्ति का आदेश जारी हुआ। लेकिन, जब वह आदेश लेकर जोन 18 कार्यालय पहुंचा, तो संजय वैद्य ने नियुक्ति देने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। बातचीत के बाद 15 हजार में सौदा तय हुआ और 5 हजार रुपये उसी दिन ले लिए गए।

शेष राशि की मांग पर संजय सिंगोलिया ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय को शिकायत दी। सत्यापन के बाद 21 मई को लोकायुक्त की टीम ने वर्ल्ड कप चौराहा पुल के नीचे जाल बिछाया जहां संजय वैद्य को 7 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक आनंद चौहान, निरीक्षक राहुल गजभिये सहित अन्य अधिकारी व जवान शामिल रहे।