Lokayukt Trap : सीहोर नगर पालिका के इंजीनियर को लोकायुक्त ने ₹70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

407

Lokayukt Trap : सीहोर नगर पालिका के इंजीनियर को लोकायुक्त ने ₹70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

शिकायतकर्ता से मकान निर्माण की अनुमति के बदले यह राशि मांगी, 2 अन्य भी आरोपी बने!

Sehore : लोकायुक्त टीम ने सोमवार को सीहोर नगर पालिका इंजीनियर रमेश वर्मा को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। यह राशि मकान निर्माण की अनुमति के लिए मांगी गई थी। इस कार्रवाई में टीम ने दो अन्य कर्मचारियों को आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका के इस इंजीनियर ने मकान निर्माण की अनुमति के लिए पहले एक लाख की मांग की थी, बाद में 70 हजार पर राजी हुआ। इसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त को की थी। मामले के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई।

जानकारी अनुसार सोनवार को लोकायुक्त डीएसपी के साथ टीम ने कार्रवाई की। आवेदक सुरेश दांगी ने शिकायत की थी कि इंजीनियर रमेश वर्मा ने उनके लुनिया चौराहे स्थित प्लाट पर मकान निर्माण के लिए रिश्वत मांगी थी। इसकी मोबाइल रिकॉर्डिंग भी आवेदक के पास मौजूद थी, जो आवेदक ने लोकायुक्त को मुहैया कराई। आवेदक का कहना है कि मैंने बार-बार निवेदन किया था और वो मुझे मेरे ही प्लॉट पर मकान नहीं बनाने दे रहे थे। परेशान होकर मैंने शिकायत की। इनके बाद कार्रवाई की गई।

मामले को लेकर डीएसपी अनिल वाजपेयी ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी, जिस आधार पर कार्रवाई की। इसमें आरोपी को पकड़ लिया है। इसके साथ ही ऑपरेटर दानिश और एक अन्य प्राइवेट इंजीनियर अंशुल जैन से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

इंजीनियर रमेश वर्मा के पास होशंगाबाद का भी चार्ज था। वहां भी कई तरह की अनियमितताएं सामने आई, जिसके बाद जांच की गई। बताया जा रहा है कि रमेश वर्मा के पास आय से अधिक संपत्ति का मामला भी बन सकता है। लोकायुक्त पुलिस इस मामले को लेकर भी जांच कर रही है। इंजीनियर पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।