

Lokayukt Trap : लोकायुक्त ने नगर निगम के सहायक दरोगा को ₹5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!
वेतन निकालने और रेगकीपर रहते हुए ड्राइवरी करते रहने के लिए रिश्वत मांगी!
Indore : लोकायुक्त पुलिस की इंदौर इकाई ने नगर निगम के सहायक दरोगा रोहित पथरोड पिता रामकिशन पथरोड वार्ड-79 झोन-21 विदुर नगर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आवेदक यश चावरे पिता विकास चावरे जो रेगकीपर के पद पर कार्यरत है उससे रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त को की गई अपनी शिकायत में आवेदक ने बताया था कि आरोपी ने आवेदक की माह नवम्बर एवं दिसम्बर 2024 का वेतन निकालने एवं रेगकीपर के पद पर रहते हुए ड्रायवरी करवाए जाने के एवज में आवेदक से ₹5 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय को की। सत्यापन में यह शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम का गठन किया जिसने आज 27 दिसंबर को आरोपी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक राहुल गजभिये, कार्य निरीक्षक रेनू अग्रवाल, आरक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक शिव पाराशर, आरक्षक अनिल परमार थे।