Lokayukt Trap : धार जिले में प्रभारी प्राचार्य को लोकायुक्त ने ₹9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

1642

Lokayukt Trap : धार जिले में प्रभारी प्राचार्य को लोकायुक्त ने ₹9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले की बदनावर तहसील के कानवन शासकीय महाविद्यालय में लोकायुक्त की टीम ने शनिवार दोपहर करीब 1 बजे प्रभारी प्राचार्य डॉ मंजू पाटीदार को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। मामला कॉलेज के चौकीदार विजय बारिया के वेतन से जुड़ा है।

चौकीदार ने 26 फरवरी को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी, कि प्रभारी प्राचार्य ने उनका वेतन जारी करने के लिए 13 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप की योजना बनाई। टीम ने कार्यालय कक्ष में डॉ पाटीदार को रिश्वत लेते पकड़ा। डॉ पाटीदार सहायक प्राध्यापक हैं और स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति न होने के कारण प्रभारी प्राचार्य का पद संभाल रही थीं।

लोकायुक्त एसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में एसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक रेणुका अग्रवाल समेत आठ सदस्यीय टीम शामिल थी।